This post contains affiliate links to products. This website earn small commission if you made purchase through these link.
क्या सच में बेस्ट एंटी हेयर फॉल शैम्पू बाजार में मौजूद हैं | जी हाँ, बाजार में बहुत से शैम्पू उपलब्ध है जिन्हें लोग अपने बालों को झड़ने से बचाने के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं | बाजार में उपलब्ध इन्ही शैम्पूस को बालों के लिए सबसे उत्तम माना है | आज हम आपके लिए Best Anti Hair Fall Shampoo in Hindi लेकर आएं हैं |
हेयरफॉल की समस्या काफी आम हो चुकी है। हम में से हर किसी को कभी ना कभी इस समस्या से गुजरना ही पड़ता है। बाथरूम के फर्श पर गिरे हुए बालों को देखते ही हमारी परेशानी शुरू हो जाती है, और फिर हम हेयरफॉल रोकने के उपाय तलाशने लगते हैं।

ऐसे में शैम्पू जिसे हम बालों पर रोजाना प्रयोग करते हैं उसकी अहमियत बढ़ जाती है | शैंपू का हमारे बालों पर काफी गहरा असर पड़ता है। यही वजह है कि, जब बाल झड़ने की समस्या शुरू होती है तब हम सबसे पहले शैंपू बदलने के बारे के सोचते हैं। बाजार में दर्जनों शैंपू मौजूद है जो हेयरफॉल रोकने का दावा करते है, लेकिन यह किसी के लिए भी मुमकिन नहीं है कि वह बाजार में मौजूद सभी Anti Hairfall Shampoos को आजमाएं और फिर अपने लिए सबसे उत्तम बाल झड़ने से बचाने वाले शैम्पू का चयन करे |
ऐसे में आपको इस परेशानी से बचाने के लिए हमने सबसे उत्तम कुछ शैम्पू की सूचि बनाई है जिनका दावा है कि वो बालों को झड़ने से रोकते हैं | इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको अपने लिए बेहतर शैंपू चुनने में आसानी होगी।
Anti Hair Fall Shampoo | Check Price |
---|---|
Indulekha Bringha Anti Hair Fall Shampoo | Check Price |
Mamaearth Onion Shampoo | Check Price |
TRESemme Hair Fall Defense Shampoo | Check Price |
Pantene Advanced Hair Fall Solution Anti Hair Fall Control Shampoo | Check Price |
Biotique Bio Kelp Fresh Growth Protein Shampoo | Check Price |
Himalaya Damage Repair Protein Shampoo | Check Price |
Kesh King Anti Hairfall Shampoo with Aloe and 21 Herbs | Check Price |
L’Oreal Paris Fall Repair 3x Anti Hair Fall Shampoo | Check Price |
WOW Skin Science Red Onion Black Seed Oil Shampoo | Check Price |
Khadi Mauri Amla And Bhringraj Shampoo | Check Price |
Table of Contents
झड़ते बालों के लिए बेस्ट शैम्पू Best Anti Hair fall Shampoo in Hindi
Indulekha Bringha Anti Hair Fall Shampoo

आपने इंदुलेखा तेल का नाम जरूर सुना होगा। हेयरफॉल रोकने के लिए Indulekha Oil काफी मशहूर है। इन्दुलेखा शैंपू भी पूर्णतः आयुर्वेदिक है। हेयरफॉल रोकने में यह शैंपू काफी प्रभावी है। हेयरफॉल रोकने के लिए इस शैंपू में Main Ingredients के तौर पर भृंगराज का उपयोग किया गया है।
आयुर्वेद की दुनिया में भृंगराज को बालों के राजा के रूप के जाना जाता है। इस शैंपू में मौजूद भृंगराज आपके बालों को हेयरफॉल से बचायेगा और एक राजा की तरह आपके बालों को सुरक्षित भी रखेगा। भृंगराज को Minoxidil से भी ज्यादा प्रभावी माना जाता है। यह कमजोर और बेजान बालों में नई जान डालता है और उसे मजबूती प्रदान करता है।
भृंगराज के अलावा इस शैंपू में नीम, तुलसी, आंवला, शिकाकाई और गुलमेंहदी इत्यादि भी मौजूद है। एक तरफ जहां भृंगराज बालों को टूटने से बचाता है, वहीं आंवला, Hair Tissue को स्वस्थ रखता है और Hair Follicles को भी मजबूती प्रदान करता है। तुलसी और नीम के गुण से तो हम सब वाक़िफ है।
शैंपू में मौजूद तुलसी और नीम बालों को प्रभावशाली और scalp को स्वस्थ बनाए रखता है। शिकाकाई, बालों को जड़ों से मजबूत बनाता है, डैंड्रफ नियंत्रित करता है और Scalp की अच्छे से सफाई करता है। ये सभी तत्व एक साथ मिल कर आपके बालों पर काम करते हैं और उसे टूटने से बचाते हुए जड़ से मजबूत बनाते हैं। मजबूती के साथ ही यह बालों की अच्छी सेहत के लिए भी लाभकारी है।
खास गुण
- बाल और Scalp की सेहत के लिए बेहतर है
- सभी बालों के लिए सुरक्षित है
- बालों को जड़ से मजबूत बना कर टूटने से बचाता है
अवगुण
- इसकी खुशबू से कुछ लोगों को परेशानी हो सकती है
- Dryness कम करने में प्रभावी नहीं है।
- बालों में चिपचिपाहट बनी रह सकती है।
ये भी पढ़ें: Indulekha Shampoo Review in Hindi
Mamaearth Onion Shampoo
हेयरफॉल रोकने के लिए Mamaearth का Onion Shampoo एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। इस शैंपू के बारे में सबसे खास बात यह है कि, यह पूरी तरह केमिकल फ्री है। इस शैंपू के उपयोग से हेयरफॉल की समस्या से छुटकारा मिलेगा ही और साथ ही बाल मुलायम होंगे और इसकी मजबूती भी बढ़ेगी।
इस शैंपू में मुख्य Ingredients के रूप में Onion Oil यानी प्याज के तेल का उपयोग किया गया है। प्याज का तेल हेयरफॉल रोकने के लिए आजमाई हुई दवा है। आपको बता दें कि, प्याज के तेल में सल्फर, पोटैसियम और एंटीऑक्सिडेंट्स अच्छी मात्रा में पाया जाता है। हेयरफॉल रोकने के लिए मशहूर दवाई Minoxidil में भी प्याज के तेल में पाए जाने वालों तत्वों का उपयोग किया जाता है।
दवाई में मौजूद शक्ति जब एक शैंपू में भी आ जाए तो फिर यकीनन वो शैंपू लाभकारी साबित होगा। प्याज के तेल के अलावा बालों के अच्छे पालन पोषण के लिए Mamaearth Onion Shampoo में D-Panthenol है। D-Panthenol बालों को मुलायम, चमकदार और जड़ों में नमी बनाए रखता है।
इस शैंपू में Vitamin E और Keratin भी मौजूद है। Keratin बालों में नमी बनाए रखता है और जड़ों को मजबूत बनाता है। वहीं Vitamin E एक शक्तिशाली एंटीऑक्सिडेंट्स है जो Scalp को पोषण प्रदान करता है। Vitamin E बालों के बढ़ने में भी मददगार होता है साथ ही बालों को टूटने से भी बचाता है।
इस शैंपू के उपयोग से आपको ना सिर्फ हेयरफॉल से छुटकारा मिलेगा बल्कि साथ ही आपके बाल मुलायम और चमकदार भी होंगे।
खास गुण
- यह पूरी तरह केमिकल फ्री है और इसे प्राकृतिक फार्मूले से तैयार किया गया है।
- सभी तरह के बालों के लिए सुरक्षित है।
- कोई साइड इफेक्ट नहीं
- कलर किए गए बालों के लिए भी सुरक्षित है।
- Paraben और SLS (Sodium lauryl sulphate) से मुक्त है।
अवगुण
- झाग कम बनते हैं।
- शैंपू करने के बाद भी बालों में चिपचिपाहट बनी रह सकती है।
TRESemme Hair Fall Defense Shampoo
आयुर्वेदिक उत्पाद लोगों की प्राथमिकता रही है, लेकिन कई बार केमिकल युक्त उत्पाद भी उपयोगी साबित हो सकता है। आप हेयरफॉल से परेशान हैं और वैज्ञानिक अध्ययन के आधार पर तैयार किसी शैंपू को आजमाना चाहते हैं तो फिर TRESemme Hair Fall Defense Shampoo आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। यह हेयरफॉल को प्रभावी ढंग से कम करता है और इसका असर भी कुछ दिनों में ही दिखने लगता है।
आपके बालों की सुरक्षा के लिए इसमें SODIUM LAURETH SULFATE, DIMETHICONOL, COCAMIDOPROPYL BETANE समेत कई शक्तिशाली Ingredients मिलाए गए हैं। वैज्ञानिक फॉर्मूले से तैयार यह शैंपू आपकी बालों को जड़ों से मजबूत बनाता है।
इस शैंपू की सबसे खास बात यह है कि, यह बालों के क्षतिग्रस्त हिस्सों पर ज्यादा प्रभावी होता है। इसका फायदा ये होता है कि आपके सिर के सभी हिस्सों के बाल एक जैसे हो जाते हैं। बालों को जड़ों से मजबूत बनाने के लिए इसमें keratin protein मौजूद है। जड़ों को मजबूत बनाने के साथ ही यह आपके बालों को लंबा और घना भी बनाता है।
इसमें मौजूद केमिकल बालों को सिल्की और चमकदार बनाता है। बालों की सेहत बरकरार रखने के लिए यह Scalp की अच्छे से सफाई करता है। TRESemme Hair Fall Defense शैंपू के उपयोग से आपको हेयरफॉल से आज़ादी के साथ ही सिल्की, चमकदार और पोषण से भरे बालों का तोहफा मिलेगा।
खास गुण
- क्षतिग्रस्त हिस्सों पर खास प्रभावी है
- चिपचिपाहट से छुटकारा मिलेगा
- बालों की गुणवत्ता बढ़ाने के मददगार है
अवगुण
- पूरी तरह केमिकल से बना उत्पाद, एक भी प्राकृतिक तत्व नहीं है
- Dry Hair वालों के लिए उपयुक्त नहीं है
Pantene Advanced Hair Fall Solution Anti Hair Fall Control Shampoo
शैंपू की दुनिया में पैंटीन एक विश्वसनीय नाम बन चुका है। यदि आप अब तक इस कंपनी पर विश्वास नहीं कर सके हैं तो फिर अब आप एक बार Pantene Advanced Hair Fall Solution Hair Fall Control Shampoo आजमा कर देखिए। इस शैंपू से मिलने वाला परिणाम आपको पैंटीन का दीवाना बना देगा। पैंटीन का यह शैंपू Pro-Vitamin फॉर्मूला से तैयार किया गया है।
Pro-Vitamin फॉर्मूला बालों के अधिकतर समस्याओं में प्रभावशाली साबित होता है। इसमें खास तौर पर चावल के पानी का भी उपयोग किया है। चावल का पानी और Pro-Vitamin फॉर्मूला साथ मिल कर आपके बालों को वो खूबसूरती और मजबूती प्रदान करता है जो आपकी हमेशा से चाहत रही है।
प्रदूषण की गिरफ्त में आ चुके बालों के लिए यह शैंपू राहत की तरह है। यह शैंपू बालों की अच्छे से सफाई कर के इसे मुलायम और चमकदार बनाता है। बालों में नमी बनी रहे, इस शैंपू में इस बात का भी खास ख्याल रखा गया है। यह बालों को जड़ों से मजबूत बनाता है और टूटे हुए बालों की मरम्मत भी करता है।
यदि आपके बालों पर प्रदूषण और केमिकल युक्त कलर का ज़्यादा प्रभाव है तो आप इस शैंपू का उपयोग ज़रूर करें। यह शैंपू हेयरफॉल कम करने के साथ ही प्रदूषण के विरूद्ध कवच की तरह काम करेगा। इससे आपके बाल जड़ों से मजबूत होंगे और बाल मुलायम और चमकदार होने के कारण इसकी खूबसूरती भी बढ़ेगी।
खास गुण
- हेयर फॉल नियंत्रित करता है
- चिपचिपाहट दूर करता है
- डैंड्रफ नियंत्रण में भी लाभकारी है
- बालों में चमक बढ़ती है
- Dry Hair वालों के लिए भी उपयुक्त है
अवगुण
- यह SLS Free नहीं है
Biotique Bio Kelp Fresh Growth Protein Shampoo
हेयर फॉल की समस्या से परेशान हैं और ऐसे शैंपू की तलाश में हैं जिसमें ऐसे प्राकृतिक तत्वों का उपयोग किया गया हो जो किसी और शैंपू में नहीं है, तो फिर Biotique Bio Kelp Fresh Growth Protein Shampoo आपकी तलाश पूरी कर सकता है।
इस शैंपू को खास तौर पर हेयरफाॅल से लड़ने और बालों को पोषण प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है। इसमें मुख्य Ingredients के रूप में Kelp यानी समुंद्री घास की राख का उपयोग किया गया है। Kelp में आयोडीन और कैल्सियम समेत कई खास तत्व पर्चुर मात्रा में पाया जाता है।
Kelp बालों को मजबूत बनाता है और उसे टूटने से बचाता है। इसमें विटामिन और मिनरल्स भी पाए जाते हैं जो बालों को जरूरी पोषण प्रदान करता है। इस शैंपू में पिपरमिंट ऑयल भी मौजूद है, जो Hair Growth में सहायक है। इसके अलावा इसमें रीठा और भृंगराज भी है। रीठा डैंड्रफ दूर करता है वहीं भृंगराज Scalp में रक्त प्रवाह को बढ़ाता है। जिससे बालों को जड़ों से मजबूती मिलती है और उनका टूटना कम होता है। इस शैंपू में मौजूद नेचुरल प्रोटीन बालों को पोषण देता है, जिससे बाल चमकदार नजर आते हैं।
खास गुण
- सभी तरह के बालों के लिए सुरक्षित है
- बाल बढ़ने में सहायक है
- डैंड्रफ दूर करता है
अवगुण
- बाल Dry हो सकते हैं
- ज्यादा झाग नहीं बनता है, जिस वजह से सामान्य शैंपू के मुकाबले ज्यादा मात्रा में शैंपू का उपयोग करना पड़ सकता है।
Himalaya Damage Repair Protein Shampoo
बात प्राकृतिक उत्पादों की हो और हिमालया का ज़िक्र ना आए, ऐसा हो नहीं सकता। अपने उत्पाद की गुणवत्ता के कारण सालों से लोगों का भरोसा जीतने वाला हिमालया आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है। यदि आप किसी ऐसे शैंपू की तलाश में है जो आपके हेयरफॉल को तो कम करे ही, साथ ही बालों को पोषण भी दे तो फिर Himalaya Herbals Damage Repair Protein Shampoo आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।
इस शैंपू को खास तौर पर हेयरफॉल से लड़ने के लिए तैयार किया गया है। इसमें मुख्य Ingredients के रूप में जंगली बादाम और काबुली चने के अर्क का उपयोग किया गया है। काबुली चने में फोलेट पाया जाता है। Hair Growth के लिए जिम्मेदार कोशिकाओं के नवीनीकरण में फोलेट काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
इस तरह से काबुली चने में पाए जाने वाले फोलेट का सीधा संबंध Hair Growth से है। वहीं जंगली बादाम में ओमेगा 3 और 6 फेट्टी एसिड प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। जो कि, Scalp तक रक्त प्रवाह को बढ़ावा देता है। इससे बालों को जड़ों से मजबूती मिलती है। साथ ही यह बालों को सिल्की और चमकदार भी बनाता है। इस शैंपू में भृंगराज भी है जो बालों को सुरक्षित रखता है और किसी भी तरीके से टूटने से बचाता है। यह शैंपू दो मुहें बाल की समस्या को भी खत्म करता है।
खास गुण
- बालों के लिए पोषण से भरपूर है
- दोमुंहे बालों की समस्या से छुटकारा पाने में मददगार है
- SLS और Paraben Free शैंपू है
अवगुण
- Dry Hair की समस्या हो सकती है
- बालों में चिपचिपाहट बनी रह सकती है
- बाल धोने के लिए दूसरे शैंपू के मुकाबले अत्यधिक मात्रा में शैंपू की आवश्यकता पड़ती है
Kesh King Anti Hairfall Shampoo with Aloe and 21 Herbs
जब बात बालों के लिए आयुर्वेदिक उत्पाद की हो और वहां केश किंग का नाम न आए, ऐसा हो नहीं सकता। बीते कुछ सालों में केश किंग तेल और शैंपू ने बाजार में अपनी अच्छी पहुंच बनाई है। हेयरफॉल रोकने में केश किंग तेल तो उपयोगी है ही साथ ही केश किंग शैंपू भी हेयरफॉल रोकने में काफी प्रभावी है।
केश किंग शैंपू को आयुर्वेद की तेल पाक पद्धति से तैयार किया गया है। इस शैंपू में 21 बेशकीमती जड़ी बूटियों का उपयोग किया गया है, जो बालों की सभी समस्याओं से लड़ने में सहायक है। यह शैंपू बालों की जड़ों तक पोषण पहुंचाता है। जिससे बाल जड़ों से मजबूत बनते है। इस शैंपू में एलोवेरा भी मौजूद है।
एलोवेरा Scalp में रक्त प्रवाह को बढ़ाता है, जिससे बाल तेजी से बढ़ते हैं। साथ ही बालों के गिरने और टूटने की समस्या भी कम होती है। इसमें मौजूद भृंगराज और शिकाकाई बालों को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करता है। आम तौर पर आयुर्वेदिक शैंपू थोड़े महंगे होते हैं, लेकिन केश किंग शैंपू दूसरे उत्पादों के मुकाबले कम दामों में ही उपलब्ध है।
केश किंग Anti Hairfall Shampoo के उपयोग से आपको हेयरफॉल से छुटकारा मिलेगा और साथ ही आपके बालों को आयुर्वेद की सुरक्षा भी मिलेगी।
खास गुण
- बालों को सिल्की और मुलायम बनाता है
- 21 जड़ी बूटियों का मिश्रण है
- बालों को जड़ों से मजबूत बनाता है
अवगुण
- Scalp की अच्छे से सफाई नहीं करता है
- शैंपू करने के बाद बाल लंबे समय तक फ्रेश नहीं रहता है
- कुछ लोगों को खुजली की समस्या हो सकती है
L’Oreal Paris Fall Repair 3x Anti Hair Fall Shampoo
यदि आपके बाल काफी तेजी से गिर रहे हैं तो फिर आपको किसी दूसरे शैंपू को आजमाने के बजाय L’Oreal Paris Fall Repair 3x Anti Hair Fall Shampoo का उपयोग शुरू कर देना चाहिए। भले ही ये शैंपू आयुर्वेदिक नहीं है और सिर्फ केमिकल से बनाए गए हैं। इसके बावजूद यह हेयरफॉल रोकने में काफी हद तक प्रभावी है।
सबसे अच्छी बात यह है कि इस शैंपू के उपयोग के तुरंत बाद से ही इसका प्रभाव नजर आने लगता है। इस शैंपू में मुख्य Ingredients के रूप में Arginine Amino Acid का उपयोग किया गया है। बालों की अच्छी सेहत के लिए Arginine को काफी प्रभावशाली माना जाता है। यह अमीनो एसिड बालों की जड़ों तक रक्त प्रवाह को बढ़ाता है।
रक्त प्रवाह बढ़ने से जड़ों को मजबूती मिलती है। बालों का Growth भी तेजी से होता है। इस शैंपू में एक खास तत्व भी है जो बालों के Inner Core को मजबूती प्रदान करता है। इससे बालों का गिरना काफी हद तक कम हो जाता है। यह शैंपू क्षतिग्रस्त हो चुके Hair Fibre की मरम्मत करता है।
यह आपके बालों को सिल्की और मुलायम भी बनाता है। हेयरफॉल की समस्या से छुटकारा चाहिए और साथ ही सिल्की और चमकदार बाल भी चाहिए तो फिर L’Oreal Paris Fall Repair 3x Anti Hair Fall Shampoo आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।
खास गुण
- हेयरफॉल काफी हद तक कम करता है
- Hair Growth में भी सहायक है
- Dry Hair से भी छुटकारा मिलेगा
अवगुण
- बालों को ऑयली बना सकता है
- इसमें सल्फेट मौजूद है
- बाकी शैंपू के मुकाबले थोड़ा महंगा है
WOW Skin Science Red Onion Black Seed Oil Shampoo
कुछ खास पकवान में उपयोग किए जाने वाले मामूली से कलौंजी को हेयरफाॅल रोकने में काफी प्रभावी माना जाता है। आयुर्वेद में लंबे समय से कलौंजी का उपयोग औषधि के रूप में किया जाता रहा है। कलौंजी के इस शक्ति को देखते हुए Wow Skin Science कंपनी ने कलौंजी के तेल को प्याज के तेल साथ मिला कर एक शैंपू तैयार किया है।
हेयरफाॅल रोकने में कलौंजी तो प्रभावी है ही, साथ ही प्याज के तेल की शक्ति भी कम नहीं है। जब हेयरफाॅल रोकने वाले दो शक्तिशाली तत्व एक शैंपू में मौजूद हो तो फिर वह शैंपू हेयरफाॅल रोकने में काफी कारगर साबित हो सकता है। इस शैंपू में मुख्य Ingredients के रूप में कलौंजी के तेल और प्याज के तेल का उपयोग किया गया है।
प्याज के तेल में मौजूद सल्फर, पोटैसियम और एंटीऑक्सिडेंट्स बालों को मजबूत बनाने और जड़ों को पोषण प्रदान करने का काम करता है। वहीं कलौंजी के तेल में शक्तिशाली antihistamines पाया जाता है। antihistamines नए बालों के Growth में काफी ज्यादा प्रभावी है। कलौंजी का तेल antibacterial होता है और इसमें antioxidant भी पाया जाता है।
यह डैंड्रफ को दूर करने और Scalp की सेहत बरकरार रखने में भी प्रभावी है। इस शैंपू में प्रो विटामिन B-5 का भी उपयोग किया गया है। प्रो विटामिन B-5 बालों को जरूरी पोषण प्रदान करता है। बाल को मुलायम और चमकदार बनाता है। इस शैंपू के उपयोग से आपके हेयरफाॅल की समस्या काफी तेजी से कम हो सकती है।
खास गुण
- बालों को मजबूत और घना बनाता है
- बालों को जरूरी पोषण प्रदान करता है
- डैंड्रफ कम करने में सहायक है
- Scalp को स्वस्थ रखता है
अवगुण
- खुशबू काफी तेज़ है, कुछ लोगों को इससे परेशानी हो सकती है
- तेल लगे बालों की अच्छे से सफाई नहीं करता है
Khadi Natural Herbal Amla Bhringraj Shampoo
यदि आप किसी ऐसे शैंपू की तलाश में है जो हेयरफाॅल से छुटकारा दिलाए, डैंड्रफ मिटाए और बालों को जरूरी पोषण भी प्रदान करे तो फिर Khadi Mauri Amla And Bhringraj Shampoo आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। इस शैंपू में आंवला के साथ भृंगराज की शक्तियों का उपयोग किया गया है।
बालों की समस्या से छुटकारा के लिए आंवला और भृंगराज का उपयोग सदियों से किया जाता रहा है। आयुर्वेद की शक्तियों से भरपूर इस शैंपू के उपयोग से आपके बाल जड़ से मजबूत होंगे। आंवला Scalp को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करता है। साथ ही किसी भी तरह के Infection से भी Scalp की सुरक्षा करता है।
आंवला में मौजूद विटामिन ई Scalp Tissue को डैमेज होने से बचाता है जिससे हेयरफाॅल में काफी हद तक कमी आती है। बालों को टूटने से बचाते हुए ही यह नए बालों को मजबूती भी प्रदान करता है। आंवला में मौजूद Tannins बालों को चमकदार बनाता है और उसे मजबूती प्रदान करता है। वहीं भृंगराज तो टूटते बालों में रामबाण की तरह है।
इसके अलावा इस शैंपू में रीठा और एलोवेरा भी मौजूद है। रीठा डैंड्रफ की समस्या से निजात दिलाता है वहीं एलोवेरा Scalp में रक्त प्रवाह को बढ़ाता है। जिससे कमजोर और बेजान बालों ने नई जान आती है। खादी की इस शैंपू से हेयरफाॅल से छुटकारा के साथ ही डैंड्रफ और बेजान बालों से भी छुटकारा मिलेगा।
खास गुण
- बालों को चमकदार बनाता है
- डैंड्रफ से छुटकारा मिलेगा
- बाल जड़ से मजबूत होंगे
अवगुण
- Dry Hair वालों के लिए उपयुक्त नहीं है
ये थी दस Best Anti Hairfall Shampoo की पूरी जानकारी। हम उम्मीद करते हैं कि ये आर्टिकल आपकी हेयरफॉल की समस्या के निदान में मददगार साबित होगा |
हम ने दस शैंपू के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई है, लेकिन आपके लिए इन दस में से बेस्ट कौन है? इसका जवाब आप खुद अपने बालों से पूछें | अपने बालों की जरूरत को समझें, हेयरफॉल किस वजह से हो रहा है, वो जानने की कोशिश करें। हमने प्रत्येक शैंपू में मौजूद Ingredients और उसके प्रभाव के बारे में विस्तार से बताया है। तो जब आप हेयरफॉल की वजह जान चुके होंगे तब आप ये भी समझ सकते हैं कि कौन सा Ingredients किस समस्या में मददगार साबित हो सकता है।
सबसे उपयुक्त शैंपू के उपयोग के बाद भी अगर हेयरफॉल में कोई कमी नहीं आए तो फिर बालों के विशेषज्ञ डॉक्टर से सलाह लें |
Leave a Reply