जब बालों का झड़ना शुरू होता है तो आप बहुत तरह के शैम्पू और ऑयल प्रयोग करते हैं | बालों को झड़ने से बचाने के लिए हम आपको बता रहे हैं Indulekha shampoo benefits in Hindi.
इन्दुलेखा बालों को झड़ने से बचाने के लिए इंदुलेखा तेल और शैम्पू लेकर आया है | आइए देखते हैं इंदुलेखा शैम्पू के फायदे, इन्दुलेखा शैम्पू में मौजूद मुख्य घटक और इस शैम्पू को कैसे प्रयोग करें |
बालों का झड़ना एक बहुत बड़ी समस्या है | आजकल बहुत कम उम्र में बाल झड़ने लग जाते हैं | बाल झड़ने के पीछे बहुत से कारण हो सकते हैं जैसे कि आनुवांशिक कारणों की वजह से, उम्र बढ़ने के वजह से आदि |
इन कारणों से बाल पतले होने लग जाते हैं और बाद में झड़ने लगते हैं |
इन कारणों के अलावा भी बहुत से कारण बाल झड़ने के हो सकते हैं जैसे की बीमारी की वजह से, शरीर में होने वाले हॉर्मोनल बदलावों की वजह से, प्रोटीन की कमी से, प्रदूषण की वजह से और कुछ दवाओं या न्यूट्रीशनल सप्लीमेंट्स की वजह से भी बाल झड़ सकते हैं |
ऐसे में सही hair cleanser shampoo का इस्तेमाल करना बालों का झड़ना कम कर सकता है | ऐसा ही एक शैम्पू है Indulekha bringha hair cleanser जो बालों का झड़ना कम करता है |
इंदुलेखा शैम्पू के मुख्य घटक – Components of Indulekha Shampoo

Indulekha bringha hair cleanser shampoo पूरी तरह से आयुर्वेदिक औषधि है | Indulekha Shampoo में मुख्य रूप से भृंगराज, आंवला, तुलसी, नीम, शिकाकाई, रोजमेरी और मदयन्तिका जैसी आयुर्वेदिक ओषधियाँ हैं |
भृंगराज
Indulekha bringha hair shampoo की हर 200 मिलीलीटर की बोतल में 9 भृंगराज पौधों के एक्सट्रैक्ट्स होते हैं | बालों के लिए भृंगराज herb एक वरदान के समान है इसे “King of Hairs” भी कहते हैं |
भृंगराज तेल असमय बालों का झड़ना रोकता है और बालों का सफेद होना भी कम होता है | इसमें ठंडक पहुँचाने का गुण होता है | ये तनाव को भी कम करता है जिससे बालों का झड़ना कम होता है |
आँवला
विटामिन सी से भरपूर आँवला भी इस इन्दुलेखा भरिंगराज हेर शॅमपू का मुख्य घटक है | आँवला बालों को पोषण देने का काम करता है | जिससे बाल मजबूत होते हैं और बालों का झड़ना और समय से पहले सफेद होना कम होता है |
तुलसी
तुलसी भी बालों का झड़ना रोकती है क्यूंकी इससे scalp में खून का दौरा बढ़ता है | तुलसी की वजह से बाल पतले नहीं होते जो की बाल झड़ने का मुख्य कारण है | इससे बालों को पोषण भी मिलता है |
शिकाकाई
शिकाकाई बालों के लिए एक प्राकर्तिक क्लीन्ज़र का काम करती है | शिकाकाई की वजह से बालों की रूसी ख़तम होती है | इसके अलावा ये बालों की जड़ों को भी मजबूती देती है |
इंदुलेखा शैम्पू के फायदे – Indulekha Shampoo Benefits in Hindi
Indulekha bringha hair cleanser एक शैम्पू या क्लीन्ज़र नहीं बल्कि hair fall को रोकने के लिए एक आयुर्वेदिक ओषधि है |
- बालों का झड़ना कम करता है |
- कलर्ड और घुँघराले बालों पर भी इसे प्रयोग किया जा सकता है |
- केमिकल फ्री होने के साथ ये पूरी तरह आयुर्वेदिक है |
- बालों को पोषण देता है |
- डैंड्रफ को ख़तम करने में सहायक है |
- इसमें कोई artificial hair color या fragrance नहीं है |
ये भी पढ़ें: झड़ते बालों के लिए सबसे अच्छे शैम्पू
इंदुलेखा शैम्पू कैसे प्रयोग करें – How to Use Indulekha Shampoo in Hindi
इंदुलेखा शैम्पू को सामान्य शैम्पू की तरह से ही प्रयोग किया जा सकता है |
- सबसे पहले बालों में कंघी कर लें |
- इसके बाद बालों में कोई अच्छा तेल लगा लें | आप इन्दुलेखा हेयर आयल का प्रयोग भी कर सकते हैं |
- बालों में तेल लगाने के बाद उसे लगभग 15 से 20 मिनट तक बालों में लगा रहने दें |
- अब इंदुलेखा शैम्पू को हाथ में लेकर पानी के साथ मिलाकर बालों में लगायें |
- इसके बाद साफ़ पानी से hair wash कर लें |
- बाल धोने के बाद आप बालों में hair conditioner भी लगा सकते हैं |
इसे एक सप्ताह में कम से कम तीन बार तक प्रयोग करने की सलाह दी जाती है |
Leave a Reply